Gratuity Calculator in India

Gratuity Calculator in India:

21 नवंबर 2025 को भारत सरकार ने श्रम-कानूनों में बड़ा सुधार किया है, और ग्रैच्युटी (gratuity) के नियमों में भी बदलाव हुए हैं:

नए Labour Codes के अनुसार, Fixed-Term Employees (FTE) अब केवल 1 साल की लगातार सेवा के बाद ग्रैच्युटी पाने के हकदार होंगे, पहले की पाँचे साल की शर्त अब उनकी स्थिति पर लागू नहीं होगी।

Gratuity Calculator in India

Gratuity Calculator in India

Eligibility घटाकर 1 साल कर दी गई है

पहले फिक्स्ड-टर्म (Fixed-term) कर्मचारियों को ग्रैच्युटी पाने के लिए कम-से-कम 5 साल लगातार सेवा करनी होती थी।
नए लेबर कोड्स के अनुसार (जो 21 नवंबर 2025 से लागू हुए हैं), अब 1 साल की सेवा के बाद भी ग्रैच्युटी मिल सकती है।

नए लेबर कोड्स का हिस्सा

ये बदलाव 29 पुराने श्रम कानूनों को चार नए “लेबर कोड्स” में मिलाकर किए गए सुधार के हिस्से हैं।
“Code on Social Security, 2020” नए कोड में ग्रैच्युटी की व्यवस्था भी आती है।