Rajasthan Teacher Recruitment 2022 : राजस्‍थान (REET) 46,500 पदों पर टीचर (TGT, PGT, PRT) भर्ती 2022, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 : राजस्थान सरकार ने 46500 शिक्षक पदों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। इस भर्ती में कक्षा 1 से 5 तक level-1 के शिक्षक पदों की भर्ती के लिए 21000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और कक्षा 6 से 8 तक level-2 की भर्ती के लिए 25500 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन्हीं पदों में से विशेष शिक्षा अध्यापकों के लिए भी राजस्थान सरकार ने 4500 पदों पर नियुक्ति होगी।

Rajasthan Teacher Recruitment 2022

Rajasthan Teacher Recruitment 2022

राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए महत्वपूर्ण लिंक

मुख्य बिंदुजानकारी
BoardRajasthan Eligibility Examination for Teachers
Total Vacancy46,500
Age Limit40 Years
Websitehttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
Level 1 Paper300 Marks
Level 2 Paper300 Marks

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हालांकि अभी राजस्थान सरकार की तरफ से शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि नहीं आई है जैसे ही राजस्थान सरकार इसकी ऑनलाइन तिथि की जानकारी दे देगी तब से शिक्षक भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट भविष्य में प्रयोग हेतु सुरक्षित करके रखना होगा।

आयु सीमा में छूट

राजस्थान में होने वाली शिक्षक भर्ती पदों के लिए CTET और REET पास अभ्यार्थी कर सकेंगे। राजस्थान सरकार राजस्थान में रहने वाले मूल निवासियों के लिए आयु सीमा में कुछ जातिगत छूट प्रदान करेगी यदि आप अन्य राज्य से आवेदन करते हैं तो आपको इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता

राजस्थान शिक्षक भर्ती पदों के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट फॉर पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य है। जो भी अभ्यार्थी पेपर 1 के लिए आवेदन करेंगे उनका ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और साथ ही साथ सीटीईटी और रीट एग्जाम क्लियर होना भी अनिवार्य है। पेपर 2 मैं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य है और उन्हें सीटीईटी और रीट की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए सिलेबस

Rajasthan Teacher Recruitment 2022

अध्यापक लेवल-1 सिलेबस (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)

1राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान90 अंक
2राजस्थान का सामान्य ज्ञान ,शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं
अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामिया विषय
90 अंक
3विद्यालय विषय
हिंदी10 अंक
अंग्रेजी10 अंक
गणित10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक अध्ययन 10 अंक
4शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिंदी8 अंक
अंग्रेजी8 अंक
गणित8 अंक
सामान्य विज्ञान8 अंक
सामाजिक अध्ययन8 अंक
5सूचना तकनीकी10 अंक
6शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
कुल अंक300

अध्यापक लेवल-2 सिलेबस (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)

1राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक
2राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं
अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामिया विषय
60 अंक
3संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
4शिक्षण रीति विज्ञान20 अंक
5शिक्षण मनोविज्ञान20 अंक
6सूचना तकनीकी10 अंक
कुल अंक300 अंक

यह भी पढ़े – KVS PRT Syllabus 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन PRT के पूरे सिलेबस की जानकारी यहां देखें

Leave a Comment