HSSC TGT Recruitment 2023: 7471 पदों पर हरियाणा TGT टीचर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए हुए आवेदन शुरू

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के विभिन्न पोस्टों की रिक्रूटमेंट की एडवर्टाइजमेंट जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार (हरियाणा TGT टीचर रिक्रूटमेंट 2023) इस रिक्तियाँ पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 23/02/2023 से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना प्रारंभ कर सकते हैं।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी हरियाणा टी जी टी के रिक्तियाँ पद के लिए आवेदन करेंगे वह उम्मीदवार 15/03/2023 के पहले आवेदन कर ले। उम्मीदवारों को आवेदन से संबंधित सारी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा पोस्ट का विवरण इत्यादि नीचे की पोस्ट में दिया जा रहा है, अतः आप लोग से निवेदन है कि इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें।

हरियाणा TGT टीचर रिक्रूटमेंट 2023

हरियाणा TGT रिक्रूटमेंट-सामान्य विवरण

पोस्ट का नामहरियाणा TGT टीचर
पोस्ट का प्रकारनवीनतम
आवेदन शुरू होते है23/02/2023
आवेदन की आखरी तारीख25/03/2023
आधिकारिक वेबसाइटwww.hssc.gov.in

पोस्ट का विवरण

पोस्ट का नामNo. of VacanciesMewat Cadre Vacancies
TGT English1751
TGT Hindi106
TGT Home Science7306
TGT Music1001
TGT Physical Education821246
TGT Arts1443260
TGT Sanskrit734212
TGT Science1297234
TGT Urdu21100
TGT Math93
TGT Social Studies (SS)83
Total7471

शैक्षणिक योग्यता

परीक्षा का नामहरियाणा TGT के लिए शैक्षिक अहर्ता
हरियाणा TGTसंबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा उनके समकक्ष।
अथवा
संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक बी.एड।
अथवा
HTET या STET परीछा पास्ड हो।
अथवा
10+2 में हिंदी संस्कृत सब्जेक्ट होना अव्यस्यक है।

उम्र सिमा (उम्र सीमा 15/03/2023 के अनुसार तय होगा)

  • न्यूनतम उम्र सिमा 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सिमा 42 वर्ष
  • उम्र सीमा में छूटHSSC TGT एग्जाम 2023 के रिक्रूटमेंट नियम के अनुसार होगा, इसके लिए आप नोटिफिकेशन पेज अवश्य पढ़ें। नोटिफिकेशन पेज पढ़ने का लिंक नीचे के पोस्ट में दिया जा रहा है।

आवेदन शुल्क (रुपया में)

पुरुष के लिए

  • GENERAL/EWS/OTHER STATE-150/-
  • हरियाणा रिजर्व कैटेगरी-35/-

महिला के लिए

  • GENERAL/EWS/OTHER STATE-75/-
  • हरियाणा रिजर्व कैटेगरी-18/-

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफिकेशन पेजClick Here
आवेदन यहाँ से करेClick Here
आधिकारिक वेबसाइटwww.hssc.gov.in

आवेदन कैसे करे

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी हरियाणा सरकार द्वारा निकाली गई रिक्रूटमेंट पदों पर आवेदन आमंत्रित करना चाहते हैं वह उम्मीदवार सर्वप्रथम

  • HSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • HOME PAGE पर आप रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
  • हां आप सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत फॉर्म अप्लाई करें।
  • आवेदन शुल्क पेड करें आवेदन शुल्क पेमेंट करने के उपरांत फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर दें और उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख ले।
  • म्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन आमंत्रित करने के पहले आप हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन पेज अवश्य पढ़ें नोटिफिकेशन पेज पढ़ने के बाद ही आवेदन करे।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment