AICL Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी में प्रबंधन प्रशिक्षु 50 पदों पर आवेदन हुए शुरू, Direct Link, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

AICL Recruitment 2023: भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 के तहत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का गठन हुआ था। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड लिमिटेड कंपनी के तहत 50 मैनेजमेंट ट्रेनी की रिक्तियाँ निकाली गई है।योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 5 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं यह आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से होगा।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी इंश्योरेंस कंपनी के 50 मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह 17 जनवरी 2023 से ही आवेदन करना आरंभ हो चुका है और आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क इत्यादि के बारे में जानकारी नीचे की पोस्ट में दी जा रही है, अतः उम्मीदवारों से निवेदन है कि इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े।

AICL Recruitment 2023

AICL Recruitment 2023
AICL Recruitment 2023

AICL Recruitment 2023 सामान्य विवरण

पोस्ट का नामMANGEMENT TRANEES (प्रबंधन प्रशिक्षु)
पोस्ट का प्रकारनवीनतम
आवेदन सुरु होते है14/01/2023
आवेदन की आखरी तिथि05/02/2023
आधिकारिक वेबसाइटaicofindia.com

AICL Recruitment 2023 पोस्ट की संख्या

पद का नामपदो की कुल संख्या
MANGEMENT TRANEES (प्रबंधन प्रशिक्षु)50

AICL Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक अहर्ता
प्रबंधन प्रशिक्षुa. 60% अंकों के साथ कला विज्ञान /वाणिज्य /कृषि/ बागवानी /पशुपालन प्रबंधन/ सांख्यिकी /एचआर अन्य में स्नातक पास हो (अ. जा. अ.ज.जा. के लिए 55 % अंक)।
b. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर दक्षता होनी चाहिए

AICL Recruitment 2023 आयु सीमा

पद का नाम आयु सीमा
प्रबंधन प्रशिक्षुन्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 30 वर्ष (उम्मीदवारों का जन्म 1 जनबरी 1993 के पहले तथा 31 दिसंबर 2001 के बाद में नहीं होना चाहिए)।

AICL Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क (रुपया)
SC/ST/PwBD200/-
ALL OTHER CATEGORIES1000/-

AICL Recruitment 2023 आवेदन कैसे करे

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करना चाहते हैं,

  • वह सर्वप्रथम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आप ( CAREER ) पर जाये,
  • यहाँ पर सबसे पहले आप अपना रेगिस्ट्रशन करे और फिर आवेदन करना आरम्भ करे।

आवेदन कैसे करे का नोटिफिकेशन पेज निचे दिया जा रहा है यहाँ से आप नोटिफिकेशन पेज डाउनलोड कर के आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। अतः उम्मीदवारो से अनुरोध है की इस पेज को पड़ने के बाद ही आवेदन करे।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment