एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 – 2024 हुआ जारी ऐसे करें SSC परीक्षा कैलेंडर Download

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 – 2024 हुआ जारी। SSC (STAFF SELECTION COMMISSION) कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2023 -2024 में आयोजित की जाने वाली एसएससी परीछा का केलिन्डर जारी की है। इस SSC परीछा की कैलेंडर में एसएससी परीछा की आवेदन की तारीख और होने वाली एसएससी परीछा की तारीख दी गयी है।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीते 30 दिसंबर को 2023 -2024 का केलिन्डर जारी किया है। इस केलिन्डर में एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, एसएससी जेइ, एमटीएस, जूनियर ट्रांसलेटर आदि निम्न प्रकार के रिक्रूटमेंट की तिथियां दी गयी है।

एसएससी एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से उम्मीदवार एसएससी में होने वाली भर्तिया के लिया ऑनलाइन अप्लाई कब से शुरु होगी, ये पता लगा सकते है और इनकी होने वाली एग्जाम कब से शुरु होगी ये भी पता लगा सकते है।

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 – 2024

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 - 2024

एसएससी एग्जाम कैलेंडर

  • एसएससी एग्जाम कैलेंडर को उम्मीदवार एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट (SSC.NIC.IN) से डाउनलोड कर सकते है।
  • एसएससी एग्जाम का कैलेंडर का PDF निचे दिखया जा रहा है

SSC एग्जाम कैलेंडर 2023-2024 Download

कर्मचारी चयन आयोग ने 2023-2024 में होने वाली एग्जाम की तारीख जारी की है, एसएससी एग्जाम की तयारी में जुटे छात्र एसएससी की भरे जाने वाले फॉर्म और होने वाले एग्जाम का की तारीख एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पैर देख सकते है।

इस कैलेंडर के अनुसार कांस्टेबल GD की परीक्षा जनवरी – फरवरी 2023 में होगी, एसएससी सीएचएसएल (CHSL ) टियर-1 की परीक्षा मार्च 2023 में होगी। एसएससी मल्टीटास्किंग ऑफीसर (MTS ) और हवालदार (टियर-1) की फॉर्म 17 जनुअरी से 17 फरवरी तक भरी जाएगी और इसकी परीक्षा की तिथि अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी।

एसएससी सीजीएल (CGL) 2023 (टियर-1) की फॉर्म 1 अप्रैल से 1 मई 2023 तक भरी जाएगी और इसकी परीक्षा की तारीख जून-जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल (CHSL) (10+2) लेवल एग्जाम 2023 टियर-1 की परीक्षा फॉर्म 9 मई से 8 जून 2023 तक भरी जाएगी और इसकी परीछा जुलाई-अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े – KGBV Bharti 2022 : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2023 चौकीदार, रसोईया, वार्डेन-सह-शिक्षिका एवं अन्य पदों 3976 पर बहाली ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवालदार एग्जाम 2023 टियर-1 की फॉर्म 14 जून 14 जुलाई 2023 से भरी जाएगी और इसकी परीछा अगस्त-सितम्बर 2023 में आयोजित की जाएगी। सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस टियर-1 का फॉर्म 20 जुलाई से 13 अगस्त तक भरी जाएग हुए परीछा की तिथि अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सुरवेयिंग और कांट्रेक्टर) एग्जाम 2023 पेपर -1 का फॉर्म 26 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक भरी जाएग और इसकी परीछा की तिथि अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी और सभी फॉर्म और एग्जाम की तारीख एग्जाम कैलेंडर में देख सकते है।

छात्र एवं छात्रों को सूचित किया जाता है की पिछले साल की तरह इस साल भी परीछा की फॉर्म और परीछा की तिथियां जारी की गयी है, अतः आप लोगो से अनुरोध है की आने वाले एसएससी की फॉर्म और एसएससी की एग्जाम की तारीख को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक केर सकते है।

एसएससी का एग्जाम कैलेंडर कैसे डाउनलोड करे :-

SSC का एग्जाम कैलेंडरका की PDF डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे।

  • सर्वप्रथम उमीदवार SSC के आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in ) पर जाये।
  • होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ (latest news ) सेक्शन की खोज करे।
  • लेटेस्ट न्यूज़ (latest news ) सेक्शन में 30 दिसंबर को एग्जाम कलेंडर का नोटिस जारी किया गया है।
  • Tentaive Annual Calendar of Examinations of The Year 2023-2024 पर क्लिक करे, एग्जाम कलेंडर डाउनलोड हो जायेगा।

यह भी पढ़े – Indian Air force Apprentice Recruitment 2023 : इंडियन एयर फोर्स अपरेंटिस 108 पदों पर भर्ती का हुआ नोटिफिकेशन जारी और ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment