राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रिक्रूटमेंट 2023, इस डायरेक्ट लिंक से निदेशक, उपनिदेशक, निजी सहायक में करें आवेदन

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रिक्रूटमेंट 2023: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था “राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्था” के द्वारा 2023 में कुछ रिक्तियाँ पद निकाली गई है जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है इन रिक्त पद के लिए आवेदन आरंभ हो चुका है यह आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से होगा।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा निकाली गई रिक्तियाँ पद के लिए आवेदन करेंगे वे छात्र रोजगार समाचार में प्रकाशित पोस्ट के तिथि से 30 दिन के भीतर ही आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता आवेदन शुल्क आयु सीमा इत्यादि के बारे में जानकारी नीचे की पोस्ट में दी जा रही है अतः छात्रों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रिक्रूटमेंट 2023 सामान्य विवरण

पोस्ट का नामनिदेशक (व्यवसायिक शिक्षा), उपनिदेशक (शैक्षिक), उप निदेशक (प्रशासन), निजी सहायक
पोस्ट का प्रकारनवीनतम
आवेदन सुरु होते है21/01/2023
आवेदन करने की आखरी तरीखरोजगार समाचार में प्रकाशित पोस्ट के तिथि (21/01/2023) से 30 दिन के भीतर
आधिकारिक वेबसाइटnios.ac.in

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रिक्रूटमेंट 2023

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रिक्रूटमेंट 2023

पोस्ट का विवरण

क्रम संख्यापोस्ट का नामपोस्ट की संख्यावेतन का स्तरभर्ती का माधयम
1.निदेशक (व्यवसायिक शिक्षा)01स्तर-13
सीधी भर्ती
2.उपनिदेशक (शैक्षिक)01स्तर-12
सीधी भर्ती
3.उप निदेशक (प्रशासन)01स्तर-12
सीधी भर्ती
4.उप निदेशक (प्रशासन)02स्तर-12
प्रतिनियुक्ति पर
5.निजी सहायक01स्तर-6
प्रतिनियुक्ति पर

शैक्षिक योग्यता

क्रम संख्यापोस्ट का नामशैक्षिक योग्यता
01.निदेशक (व्यवसायिक शिक्षा)
02.उपनिदेशक (शैक्षिक)
03.उप निदेशक (प्रशासन)कम से कम 55% अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री
04.उप निदेशक (प्रशासन)
05.निजी सहायक

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा निकाली गई रिक्तियाँ पद के लिए आवेदन करेंगे उनको शैक्षिक योग्यता के साथ कुछ अनिवार्य सर्ते भी है उनके लिये आपलोग नोटिफिकेशन पेज पढ़े नोटिफिकेशन पेज डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया जा रहा है।

आयु सीमा

क्रम संख्यापोस्ट का नामआयु सीमा (आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक)
01.निदेशक (व्यवसायिक शिक्षा)52 वर्ष से कम
02.उपनिदेशक (शैक्षिक)42 वर्ष से कम
03.उप निदेशक (प्रशासन) 42 वर्ष से कम
04.उप निदेशक (प्रशासन)56 वर्ष से अधिक न हो
05.निजी सहायक56 वर्ष से अधिक न हो

आवेदन शुल्क

क्रम संख्यापोस्ट का नामसामान्य(रुपया)अन्य पिछड़े वर्ग (रुपया)अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (रुपया)ईडब्ल्यूएस (रुपया)
01.
निदेशक (व्यवसायिक शिक्षा)
02.उपनिदेशक (शैक्षिक)15001500750750
03.उप निदेशक (प्रशासन)
04.उप निदेशक (प्रशासन)
05.निजी सहायक1200/-1200/-600

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान रिक्रूटमेंट 2023 आवेदन कैसे करे

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा निकाली गई रिक्तियाँ पद के लिए आवेदन करेंगे वे सर्वप्रथम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट (nios.ac.in) पर जाये वही से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अतः छात्रों से निवेदन है की आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पेज पढ़े। नोटिफिकेशन पेज पड़ने के बाद ही आवेदन करें।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment