MPTET 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक नोटिफिकेशन वर्ग -2, पात्रता, सिलेबस परीक्षा और प्रवेश पत्र

MPTET 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक नोटिफिकेशन वर्ग -2, पात्रता, सिलेबस परीक्षा और प्रवेश पत्र। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन), प्रथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन नृत्य) तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा – 2023.

म.प्र. कर्मचारी भर्ती 2023: म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन), प्रथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन नृत्य) तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा – 2023 आयोजित की जा रही है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस पात्रता परीछा के लिए आवेदन करना चाहते है वो 30/01/2023 से 13/02/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक नोटिफिकेशन वर्ग -2, पात्रता, सिलेबस परीक्षा और प्रवेश पत्र

मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक नोटिफिकेशन वर्ग -2, पात्रता, सिलेबस परीक्षा और प्रवेश पत्र

MPTET 2023 नोटिफिकेशन Download Link Part 2

मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023

म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन), प्रथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन नृत्य) तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा – 2023 आयोजित की जा रही है।

यह पात्रता परीछा 25/04/2023 से शुरु होगी और मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा, वर्ग -2 परीछा -2023 से जुड़ी साडी जानकारी शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें वे तमाम जानकारी के लिए आवेदक इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े – भोपाल भर्ती परीक्षा 2022 : म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-2 उप समूह-4 के पदों पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2023

MPTET पात्रता परीक्षा -2023-सामान्य विवरण

पद का नाममाध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन), प्रथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन नृत्य) तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत-गायन वादन)
पद की श्रेणीतृतीय श्रेणी
आवेदन प्रारम्भ तिथि30/01/2023
आवेदन करने का आखरी तारीख13/02/2023
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि18/02/2023
परीछा की तारीख25/04/2023 से प्रारम्भ
आधिकारिक वेबसाइटesb.mponline.gov.in

MPTET 2023 परीछा शुल्क

मंडल का परीक्षा शुल्क के प्रति प्रश्न पत्रकुल (रूपया)
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए600/- प्रति प्रश्न पत्र
नुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूलनिवासी के लिए)300/- प्रति प्रश्न पत्र

ऑनलाइन आवेदन शुल्क:- वैसे छात्र जो कीओस्क की माधयम से अपना आवेदन ऑनलाइन करना चहते हैं उन छात्र को एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60/-रु देय होगा और जो छात्र रेजिस्टर्ड सिटीजन उजर की माधयम से आवेदन करना चहते है उन्हें पोर्टल शुल्क 20/-रु देय होगा।

यह भी पढ़े – UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2023 Admit Card Download: उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती 2023 ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

MPTET 2023 शैक्षिक योग्यता

परीक्षा का नाममध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा, वर्ग -2 परीछा -2023 के लिए शैक्षिक अहर्ता
मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा उनके समकक्ष।
अथवा
संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक बी.एड।
अथवा
संबंधित विषय में कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता मानदंड तथा क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि बी.एड।
अथवा
कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक बी एल डी। अथवा
कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी.बी.एड. या बी.ए.एड./ बी.एससी.एड)।
अथवा संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा 1 वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा)।

मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023-उम्र सिमा

योग्य एवं इक्षुक छात्र जो भी मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023 के लिए आवेदन करना चहते है उनकी न्यूनतम उम्र सिमा 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र की सिमा 40 वर्ष रखा गया है। उम्र सिमा में छूट मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023 के अनुसार जो तय हैं उसके अनुसार होगा।

छात्रों को सूचित किया जाता हैं की उम्र सिमा में छूट और पदों के पेपर, पद के अनुसार जो वेतनमान तय किया गया है समूर्ण जानकारी के लिए म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जो नोटिफिकेशन पेज जारी किया गया है उसे जरूर पढ़े। नोटिफिएक्शन पेज डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया जा रहा हैं। इस लिंक के माध्यम से भी आप नोटिफिकेशन पेज डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – SSC GD Constable Admit Card 2023 Download: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कांस्टेबल GD-CR, MPR, NR, KKR, SR, ER, WR का एडमिट कार्ड हुआ जारी

MPTET 2023 आवेदन कसे करें

योग्य एवं इक्षुक छात्र जो भी मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023 के लिए आवेदन करना चहते है वो मध्यप्रदेश कियोस्क सेवा केंद्र पर भी जा कर आवेदन केर सकते है। वैसे छात्र जो खुद ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं रेजिस्टर्ड सिटीजन उजर की माधयम से आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम छात्र को मध्यप्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये फिर आप (citizen service ) नागरिक सेवाये पर जाये।
  • सिटीजन सर्विस वाले पेज में (application) पर जाये फिर peb लिंक पर जाये।
  • PEB वाले लिंक आवेदन पत्र भरने संभंधित साडी जानकारिया दी गयी हैं , ये सारी जनक्रिया को पढ़ने के बाद (CONTINUE) पर क्लिक कर के आप आवेदन कर सकते हैं।

अतः छात्रों से निवेदन है की मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक, पात्रता परीक्षा -2023 का आवेदन करने से पहले आवेदन भरने से जुड़ी सारी जानकारी पड़ने के बाद ही आवेदन करें।

MPTET 2023 Exam Centres List

इंदौरग्वालियर
भोपालजबलपुर
सागरउज्जैन
रतलामरीवा
बालघाटमंदसौर
नीमचखंडवा
छिंदवाड़ासीधी
गुनासतना
दमोह

यह भी पढ़े – SGPGI नर्सिंग ऑफिसर रिक्वायरमेंट 2023: UP में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023

Leave a Comment